• न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते।

  • ज्ञान के समान पवित्र इस संसार में कुछ नहीं है।।

  • There is nothing more pure in this world than knowledge(Gyana)

Home

राजभाषा कार्यान्वयन समिति

Home > राजभाषा कार्यान्वयन समिति

राजभाषा कार्यान्वयन समिति

महाविद्यालय में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार एवं प्रशासनिक कार्यों में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने हेतु राजभाषा क्रियान्वयन समिति का गठन किया जाता है जिसके निम्नलिखित सदस्य होंगे :-

1. प्रोफ़ेसर सलोनी गुप्ता प्राचार्या अध्यक्षा
2. प्रोफ़ेसर मंजु शर्मा आचार्या संयोजिका
3. डॉ अभिषेक पुनीत सहायक आचार्य सह-संयोजक
4. श्री इंद्रकांत मिश्रा प्रशासनिक अधिकारी सदस्य
5. श्री परमानंद सिंह प्रशासनिक अधिकारी सदस्य
6. सुश्री लाजवंती अनुभाग अधिकारी सदस्य
7. श्री चरणजीत कार्यवाहक पुस्तकालय अध्यक्ष सदस्य

इस समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर आयोजित की जाएगी। जिसमें कार्यालयी कार्यों में राजभाषा के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर विचार किया जाएगा। तदनुसार आवश्यक दिशा-निर्देश, यदि आवश्यक हो तो समिति द्वारा जारी किए जाएँगे।